जशपुर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश के जशपुर जिला अंतर्गत नारायणपुर स्थित
अघोर परिषद ट्रस्ट जनसेवा अभेद आश्रम में आज दिनांक 9.10.2022 को निशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के द्वारा विगत सप्ताह पहले से ही इस आयोजन के संबंध में सूचना जारी कर दी गई थी !
शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु मुख्यत: 121 लोगों के द्वारा पंजीयन कराया गया था, पंजीकृत 88 लोगों ने शिविर में उपस्थित होकर दवा ग्रहण किया ! शिविर आयोजन के शुभारंभ में सर्वप्रथम परम पूज्य अघोरेश्वर के तैल चित्र पर पूज्य उत्साही राम बाबा जी द्वारा पूजन आरती की गई !
पुजन आरती के पश्चात दवा वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, नि:शुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर आयोजन में रांची (झारखण्ड) निवासी वैद्य रणजीत सिंह (मुन्ना जी) के द्वारा प्रातः काल समय 4:00 बजे से सूर्योदय तक मरीजों को आयुर्वेदिक एवं फकीरी पद्धति से दवा खिलाया गया साथ ही परहेज एवं दवा खाने की विधि बतलाई गई !
नि:शुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर आयोजन में दूर-दूर से मिर्गी रोग से ग्रसित परेशान रोगी पहुंचे और स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ दवा ग्रहण किया ! शिविर में स्वास्थ्य लाभ के लिए आए हुए मरीजों तथा उनके परिजनों के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था अघोर परिषद ट्रस्ट के द्वारा की गई थी !
शिविर आयोजन के दौरान श्री सर्वेश्वरी समूह के विभिन्न शाखाओं से स्वयंसेवकों ने स्वयं उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान की !
अघोर परिषद ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क दवा एवं परामर्श प्राप्त कर रोगी तथा उनके परिजनों ने संस्था के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया और स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ प्रसन्नता पुर्वक अपने घरों को वापस गए !