कुनकुरी के बेमताटोली स्तिथ उद्यान विभाग के ऑफिस में कार्यरत स्टाफ की मनमर्जी से ड्यूटी में आने की शिकायत बढ़ती जा रही है कुनकुरी उद्यान विभाग में कार्यरत दोनों मैडम अपनी इच्छा के अनुसार ऑफिस में आती है आज सुबह जब हम कुछ जानकारी लेने के लिए विभाग के ऑफिस में पहुंचे तो मालूम चला कि 11:00 बजे तक भी दोनों मैडम ऑफिस नहीं पहुंची थी तब हमारे कुनकुरी के संवाददाता ने आधा घंटा वहां बैठकर दोनों मैडम का इंतजार भी किया तथा वहां मौजूद कर्मचारी के द्वारा प्रभारी मैडम को फोन पर सूचना भी दी गई परंतु मैडम ने ऑफिस आना जरूरी नहीं समझा उद्यान विभाग में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि मैडम कामैडम का रोज प्रतिदिन का यही लापरवाही पूर्वक ड्यूटी में आने का सिलसिला चालू है एक तरफ राज्य शासन ने कर्मचारियों के लिए हफ्ते में 5 ही कार्य दिवस कर लिए हैं ताकि 5 दिन के कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से ऑफिस में कर्मचारी मौजूद रहे परंतु उद्यान विभाग अपने अलग ही टाइम में कुनकुरी में चलता हुआ नजर आ रहा हे एक तरफ हमारे प्रदेश के मुखिया हर विधानसभा के दौरे पर निकले हुए हैं ताकि प्रशासनिक कसावट लाई जा सके परंतु कुनकुरी का उद्यान विभाग लगता है कि अपने अलग सर नियम कानून से चलता है इन्हें ना तो अपने उच्चाधिकारियों का और ना ही जनप्रतिनिधियों की कार्रवाई का कोई डर है