जशपुरनगर:-कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता श्री व्ही.के. उरमालिया को जल जीवन मिशन के कार्याें के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के टेन्डर प्रक्रिया, कार्य आदेश शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा है। और टीम बढ़ाकर कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत् चिन्हांकित आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, आश्रम, छात्रावास और ग्राम पंचायतों में टेपनल के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल परीक्षण प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया। परिसर के अंदर चिन्हांकित नए भवन जल परीक्षण प्रयोग शाला के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।