अब तक 8 से 10 मवेशियों को बनाया है अपना शिकार
जशपुर बगीचा:- बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत सन्ना क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों के हमले से ग्रामीण परेशान हैं आवारा कुत्ते बकरी व गायों को अपना शिकार बना रहे हैं ।
वहीं आज ग्राम पंचायत सन्ना के धौरा पाठ में 3 बकरियों को अपना शिकार बनाया है । इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि यह कुत्ते करीब 15 दिन पहले क्षेत्र में आए हैं और पांच से सात कुत्ते मिलकर एक बार मवेशियों पर हमला करते हैं जिसके बाद उसे मार कर छोड़ देते हैं ,
ग्रामीण बताते हैं कि कुत्ते इन 15 दिनो में गाय v बकरी मिलाकर लगभग 8 से 10 मवेशियो को अपना शिकार बना चुके हैं ।
*दहशत में ग्रामीण*
इस प्रकार लगातर मवेशीयों को हमला कर रहे कुत्तों से अब ग्रामीणों को भी खतरा बढ़ने लगा है उन्हें डर है कि कहीं छोटे बच्चों पर भी हमला n करने लगे।
ग्रामीण बताते हैं कि ये कुत्ते कहां से आए हैं किसी को भी पता नहीं है वही बीता कल कुछ ग्रामीणों के सामने ही 3 बकरियों को अपना शिकार बना डाले।
मामले में हमारे द्वारा वन विभाग से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका