अंबिकापुर:- सर्व यादव समाज छग के तत्वावधान में 20 अप्रैल को अंबिकापुर मे यादव स्वाभिमान रैली व महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अखिलेश यादव सहित देश के विभिन्न समाज प्रमुखों का आगमन हो रहा है, इसी तारतम्य में गत दिवस सर्व यादव समाज छग के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु जी के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मण्डल द्वारा छग के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी से सौजन्य मुलाकात कर इस आयोजन मे आने का आमंत्रण दिया, जिसे मुख्य मंत्री जी द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया, इस संबंध मे कार्यक्रम प्रभारी व संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव ने बताया कि यादव स्वाभिमान रैली व महासम्मेलन मे माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन होने जा रहा है, उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपील किया है कि शासकीय वन भूमि सैकड़ों वर्ष से काबिज भूमि का लिखित साक्ष्य के अभाव मे समाज के लोगों का पट्टा अभी तक नही मिल सका है , ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर पट्टा दिलाने हेतु मुख्य मंत्री जी से आग्रह किया जावेगा, ऐसे सभी लोगों का आवेदन प्राथमिकता के साथ भरवाकर लावें, जिसे माननीय मुख्यमंत्री जो को सीधे सौपा जा सके, इसके साथ अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने का अपील किया गया है , प्रतिनिधि मण्डल मे श्री रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष, देवनारायण यादव संभागीय अध्यक्ष, अटल बिहारी यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, परमेश्वर यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष, गणेश यादव युवा जिला अध्यक्ष सरगुजा, अनिश यादव, रामचंद्र यादव, सूरज यादव, बैजनाथ यादव आदि शामिल रहे,