जशपुरनगर: आज एक मई मजदूर दिवस है और मजदूरों के सम्मान में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर पिछले साल से इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी सभी नेता बासी भात खाकर मजदूरों का सम्मान करते हैं। वहीं जशपुर विधायक विनय भगत ने भी विधायक निवास जशपुर में परिवार के साथ बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस के अवसर पर बोरे बासी उत्सव मनाए साथ ही विधायक श्री विनय भगत ने कहा किसी भी देश का विकास श्रमिकों के बिना असंभव है। राष्ट्र निर्माण में ख़ुद को समर्पित करने वाले मेरे सभी श्रमिक भाई-बहनों को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इनकी सम्मान में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आव्हान पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ आज बोरे बासी से श्रम का सम्मान बढ़ाकर एक उत्सव की तरह मना रहा है जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा।
विलुप्त होती परम्पराओं को जीवित करने का काम छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कर रहे हैं जैसे छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक जिसमे माताएं बहने भी घर से निकल कर पुरानी परम्पराओं को याद कर भावुक होते नजर आए और अब मजदूरों के सम्मान में ताकि सबको पता चले कि बासी भात कितना पोष्टिक और विटामिन है जिससे गर्मी के दिनों में काफी ठंढक मिलती है । विधायक विनय भगत ने कहा पहले लोग बासी भात खाने वालों को नीचा दिखाने के नजरिये से देखते थे और आज हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जो खुद किसान परिवार से हैं उनकी वजह से बड़े बड़े लोग भी बोरे बासी खा रहे हैं जिससे समाज और गरीब परिवार मजदूर अपने आप को गर्वान्वित महसूस कर रहा है।