सारंगह॥। एक तरफ छ.ग.शासन प्रदेश भर में जरूरतमंद परिवारों तक शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हर संभव प्रयास कर रही है वहीं 2011 की सर्वे सूची में छूटे लोगों को जोड़ने मुख्यमंत्री भूपेश जी द्वारा 2023 समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कर नये परिवारों को जोड़ने का काम कर लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है तो वहीं इन दिनों इन नये परिवारों व क्षेत्र के जरूरमंद पात्र परिवारों को राशनकार्ड बनवाने भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लोग राशनकार्ड बनवाने भीषण गर्मी ओर तपती धूप में जनपद के चक्कर काटने मजबूर हैं।
बता दें कि सारंगढ़ जनपद पंचायत में एक हफ्तें से नया राशनकार्ड नही बनाया जा रहा है, जबकि आवेदन रोजाना लिए जा रहें है ओर इससे पूर्व के भी सेकडों परिवारों के आवेदन जनपद सारंगढ़ में जमा हैं जो अपनी बारी का इंतेजार कर रहें हे। यह भी बता दें कि रोजाना दर्जनों ग्रामीण सारंगह जनपद के चक्कर काट राशनकार्ड की स्थिती जानने पहुंच रहें है परंतु उन्हे मायुसी ओर आज कल परसों जैसी बस तारीखों के अलावा कुछ ओर नही मिल रहा। उनकी समस्याओं को समझने वाला बंद कमरों में एसी कूलर लगाकर बैठने वाला अधिकरी हैं ना ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी कोई सुध ले रहें है । एक तो राशन कार्ड फार्म में सरपंच, सचिव, करारोपण अधिकारी, पटवारी का सुनहरा हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य है ओर इन ‘ सभी अधिकारियों के पास घुम घुमकर हस्ताक्षर करवाना आम आदमी के लिये कोई आम बात नही ओर जैसे तैसे करके अब जब हस्ताक्षर करवाने के बाद फार्म सारंगह जनपद में जमा कर दिया जा रहा तो . उस जरूरतमद परिवार का राशनकार्ड कब बनेगा या . फिर लोग ऐसे रोज तपती धूप में राशनकार्ड बनवाने . अनुनय विनय करते जनपद के चक्कर काटते रहेंगे यह तो संबंधित अधिकारी ही बता सकतें है।