जशपुरनगर: जशपुर विधायक विनय भगत अपने कार्यों से लोगों के दिलों में यूं तो राज करते ही हैं उनका जनसम्पर्क के लोग कायल हैं। पहली बार जशपुर के इतिहास में क्षेत्र में इतना दौरा करने वाला विधायक मिला है। वहीं बता दें जशपुर विधायक विनय भगत के द्वारा सालेकेरा पुलिया निर्माण की वादा आज पूरा हो गई। विधायक विनय भगत ने सर्वप्रथम सालेकेरा पहुंचकर सरना स्थल में बने 3 लाख की लागत से नवनिर्मित देवगुड़ी निर्माण का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किये। ततपश्चात क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग करीब 7 करोड़ की लागत से बनकर तैयार उच्चस्तरीय पुलिया का जशपुर विधायक विनय भगत हजारों लोगों के बीच इस बड़े नवनिर्मित पुलिया की विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किये।

ग्रामीणों ने विधायक विनय भगत का ऐतिहासिक स्वागत सत्कार किये ग्रामीण अपने बीच विकास पुरुष विधायक विनय भगत के कार्य देखकर गांव में जश्न का मौहल था और उस जश्न में विधायक के साथ साथ कांग्रेसियों ने भी भाग लिया। और खुशी हो भी क्यों न क्योंकि उनका बहुप्रतीक्षित मांग जो आज पूरा हो गया जिसके लिए वो कितने विधायक कितने सांसद को पत्र लिखा मिलकर समस्या बताई लेकिन किसी ने उनकी सुध लेने नहीं पहुंचे और आज महज 4 साल में ही जशपुर विधायक विनय भगत उनकी मांगों को पूरा करके दिखा दिए। यही कारण है कि विधायक विनय भगत अब तक के सबसे लोकप्रिय विधायक बन चुके हैं।



गांव के वरिष्ठ बुजुर्गों ने कहा लकड़ी की पुलिया से वृहद उच्चस्तरीय पुलिया बनाने वाले विधायक विनय भगत का हम समस्त ग्रामीण जन से मुलाकात करने आये थे चुनाव से पूर्व तब यहां लकड़ी की पुलिया थी आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और आज विधायक विनय भगत जो वादा किये थे जिसे पूरा कर के दिखाया है ये हम सभी ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ा वरदान साबित होगा।
