जशपुर नगर:- जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद अंतर्गत संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर में जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, जिला सीईओ श्री जितेन्द्र यादव एवं जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरि सिंह के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा में शामिल हुए छात्रों एवं एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे छात्रों हेतु जिला पुलिस की तरफ से दिनांक 31 मई से फिजिकल ट्रेनिंग की शुरुवात की गई है , जिसके तहत छात्रों को 1600 मीटर दौड़, 100 एवं 200 मीटर दौड़ , ऊंची कूद , लंबी कूद , गोला फेंक के अलावा अन्य स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का प्रशिक्षण पीटी इंस्ट्रक्टर श्री अमित प्रजापति के नेतृत्व में रोजाना डेढ़ घंटे सुबह 5:30 से 7 बजे तक प्रदान किया जा रहा है।
संस्थान के प्राचार्य श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं को उनके फिजिकल राउंड के लिए उचित वातावरण में प्रोफेशनल ट्रेनर की मदद से तैयार किया जा रहा है , इसके अतिरिक्त प्रतिदिवस छात्रों के लिखित परीक्षा हेतु भी कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है ।
जिले के अन्य छात्र जो छत्तीसगढ़ पुलिस उप निरीक्षक के मुख्य परीक्षा में शामिल हुए हैं वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं । बता दें कि नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की पीएससी, व्यापम, एसएससी आदि की नि:शुल्क आवासीय कोचिंग करायी जाती है।