जशपुरनगर: महज दो सप्ताह में जशपुर विधानसभा में आई सौगातों की बौछार जशपुर विधायक विनय भगत ने भाजपा के 40 बनाम 4 साल पर अंतर साफ कर दिया है। यूँ ही नही कहते विकासपुरूष जनता का सेवक क्योंकि ये बार बार विधायक विनय भगत ने कर दिखाया है। सप्ताह दस दिन पहले लकड़ी पुलिया को हटाकर 6 करोड़ से भी अधिक लागत से बने सालेकेरा उच्चस्तरीय पुलिया का लोकार्पण की उसके बाद सैकड़ों गांव की बहुप्रतीक्षित मांग सोनक्यारी सन्ना मार्ग 12 करोड़ की राशि स्वीकृत कर उसका भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किये। मनोरा आस्ता के अजधा में भुंईहर समाज की बहुप्रतीक्षित मांग सामाजिक भवन जिसे विधायक विनय भगत ने उनकी मांग को पूरा करते हुए 20 लाख की सौग़ात देते हुए भूमिपूजन कर नीव रखे। मनोरा ब्लाक अंतर्गत ही कोड़गाकोना ईब नदी में उच्चस्तरीय पुलिया निर्माण की भूमिपूजन की जो 4 करोड़ की लागत से बन रही है। पटिया क्षेत्र को 50 लाख की अधिक की विकास कार्य के लिए सौग़ात देकर जशपुर विधायक उनकी बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किये हैं। सड़क निर्माण हेतु बगीचा ब्लाक के सुतरी को 9 लाख की सौगात, लफूवाकोना को 8 लाख की सौगात। सोनक्यारी मुख्य चौक में 8 लाख की लागत से बनने जा रहे यात्री प्रतीक्षालय की सौग़ात , अजधा,ढेंगनी में 6 लाख की देवगुड़ी लोकार्पण।
हम ये सबको इसलिए गिना रहे हैं क्योंकि ये सप्ताह दस दिन के अंदर ही जशपुर विधानसभा के ग्रामीणों को बड़ी बड़ी सौग़ात मिली है। लगातार क्षेत्र दौरे में रहने वाले जशपुर विधायक विनय भगत ग्रामीणों से जो वादा किये थे जो घोषणाएं की थी उन्होंने उसे शत प्रतिशत पूरा करते नजर आ रहे हैं। जशपुर के सभी क्षेत्र में विकास की नदियां बहाने वाले जशपुर विधायक विनय भगत इस वक्त प्रदेश में पहला नम्बर में हैं जो क्षेत्र में सबसे ज्यादा समय देते हैं। यही वजह है कि आज जशपुर विधानसभा के लोग पहली बार विधायक क्या होता है विधायक की पावर क्या होती है उसे देख रहे हैं।
लगातार लोकार्पण एवं भूमिपूजन एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने वाले जशपुर विधायक विनय भगत बहुत कम समय मे जशपुर की जनता के दिलों में राज कर रहे हैं महज 4 साल में वो सब काम कर दिखाया है जो भाजपा के 15 साल के शासनकाल में न हो सका जशपुर विधानसभा से लगातार भाजपा के 40 साल तक विधायक रहे लेकिन किसी ने ग्रामीणों के बीच नही पहुंचा इस बात की चर्चा गांव गांव में है कि भाजपा के पूर्व विधायक बस चुनाव टाइम ही आते थे और 4 साल गायब हो जाते थे।