जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के ग्राम पंचायत कामारीमा से बड़ी खबर सामने निकल आ रही है जहां पूर्व में सरपंच सचिव सह इंजीनियर के द्वारा लाखों का घोटाला किया गया था जिसपर ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच की गई थी जांच उपरांत लगभग साढ़े चार लाख रु का घोटाला सच पाया गया यानी सिद्ध हुआ बावजूद आज पर्यंत दिवस तक आरोपियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है ।
जिसपर ग्रामीण अक्रोशित होकर आज अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बगीचा पहुंचकर सरपंच सुरेंद्र कुमार भगत को तत्काल धारा 40 के तहत पद से पृथक करने का मांग कर रहे हैं।
खबर के संबंध में अधिक जानने के लिए पढ़ें ये आवेदन
