जशपुर:- जसपुर जिले में इन दिनों हिंदू कुल तिलक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की अगुवाई में लगातार घर वापसी अभियान जारी है इसी कड़ी में मंगलवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक क चिकनीपानी में कल्याण आश्रम के तत्वाधान में घर वापसी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बागबाहर क्षेत्र के 27 परिवार के 183 लोगों को बजरंग दल जिला अध्यक्ष राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव के द्वारा पैर धोकर अपने मूल हिन्दू धर्म में वापसी की गईं । इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर आसपास के क्षेत्रों के काफी लोग पहुंचे। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष और जशपुर कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा किजशपुर जिले तेजी से धर्मान्तरण की घटना बढ़ी है कल्याण आश्रम के कार्यकर्त्ता के रूप में ज़ब गाँव का दौरे में जाता हूँ तो मुझे इस प्रकार के कृत्य के बारे में अवगत कराया जाता है जो अनुचित है मुझे यहाँ हुए घटना के बारे में लोगों ने बताया कि बागबाहरा क्षेत्र में भी आये दिन धर्म बदलने में ईसाई धर्म के कुछ लोग लगे हुए है.।
आज कल्याण आश्रम के द्वारा मुझे 27 परिवार के 183 लोगों की घर वापसी कराने का जिम्मा दिया गया.उन्होंने कहा धर्मान्तरण की बढ़ती घटना चिंतनीय है यदि इस ओर सामूहिक रूप से नहीँ सोंचा जायेगा तो आने वाले दिनों में हिन्दू धर्म खतरे में पड जायेगा राजकुमार जूदेव ने कहा कि इसी तरह हमारे भोले भाले आदिवासियों को बरगला कर उनका धर्म बदला जायेगा. धर्म बदलने वालों अब तुम्हारी इन कृत्यओं को देख़कर हम चुप नहीँ रह सकते है ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए हम तैयार हो गए. अपने कृत्यओं से वे बाज आ जाएँ.इस कार्यक्रम पूर्व विधायक जशपुर जगेश्वर राम भगत, भाजपा एसटी मोर्चा के सदस्य सुरेंद्र सिंह बेसरा, गंगाराम भगत,कल्याण आश्रम जिला संगठन मंत्री रविन्द्र शेखर सिंह समेत क्षेत्र के कल्याण आश्रम के कार्यकर्त्ता एवं स्थानीय नेता पहुंचे।।