सारंगढ़। भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के युवा नेता हरिनाथ खुंटे के वॉल पेंटिंग पर क्लोज़अप का ऐड चिपकाना हिन्दुस्तान यूनीलिवर मल्टीनेशन कम्पनी के विज्ञापन करने वाले एजेन्सी बिनसार एडवरटाईजिंग एंड मेनेजिंग प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी को भारी पड़ गया।
बताओ दे की सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रचार करने के लिए युवा नेता हरिनाथ खुंटे ने कमल छाप तथा नरेंद्र मोदी जी के साथ पार्टी का प्रचार प्रसार करने के मंशा से लाखों रुपय खर्च करके वॉल पेंटिंग करवाया है जिस पर हिंदुस्तान यूनीलिवर के क्लोज़अप का विज्ञापन करने वाले उत्तरप्रदेश के एजेन्सी ने उक्त वॉल पेंटिंग पर क्लोज़अप का विज्ञापन चिपका दिया था, जैसे ही यह घटना सारंगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं को पता चला उन्होंने इस कृत्य के लिए विरोध करना शुरू कर दिया, विरोध का आवाज़ उत्तरप्रदेश से मुंबई तक पहुँच गया जहां पर कम्पनी के अधिकारियों ने भाजपा नेता हरिनाथ खुंटे से सम्पर्क स्थापित करने का कोशिस किया।
लखनऊ उत्तरप्रदेश के विज्ञापन एजेन्सी ने इस पूरे घटना के लिए पत्र लिखकर भाजपा नेता प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे से क्षमा याचना करते हुए उल्लेख किया है उनके द्वारा सभी वॉल पेंटिंग को सुधार दिया गया है तथा भविष्य में ऐसा गलती नही दोहराने का भी ज़िक्र किया है। जिसके बाद भाजपा नेता हरिनाथ खुंटे ने कार्यकर्ताओं को शांति बनाए रखने के लिए कहा है तथा उन्होंने कहाँ की कितनी बड़ी भी कम्पनी क्यों ना कार्यकर्ताओं के सामने सब बौने है।
ज्ञात हो कि हरिनाथ खुंटे सारंगढ़ विधानसभा के सबसे चर्चित और युवाओं में लोकप्रिय नेता है।