जशपुर बगीचा:- बगीचा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ही परिवार के 2 पहाड़ी कोरवा की मौत हो गई है, मृतकों में एक महिला तथा एक पुरुष शामिल है।
जानकारी के मुताबिक अंतर्गत ग्राम पंचायत भितघरा के राजपुर ग्राम में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पहाड़ी कोरवा परिवार में दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई है।घटना उपरांत ग्राम भीतघारा में शोक की लहर व्याप्त है।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत भितघरा के राजपुर ग्राम में आज हुवे तेज बारिश और आकाशीय बिजली चमक रहा था।इस दौरान आकाशीय बिजली रतिया राम के मकान में गिरा।जहां 56 वर्षीय रतिया राम और 23 वर्षीय दिनामती बाई को अपनी चपेट में ले लिया।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनो ने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना उपरांत समूचे ग्राम में मातम छाया हुआ है।घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा दिया गया है।घटना की जानकारी पाकर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
पूरा घटना इस वक्त हुआ जिस समय पहाड़ी कोरवा परिवार बारिश को देखते हुए अपने घर की छप्पर ठीक कर रहे , उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई ।
थाना प्रभारी प्रदीप सिदार ने बताया कि बारिश को देखते हुए पहाड़ी कोरवा परिवार अपने घर का छप्पर ठीक कर रहे थे।मृतिका की मां अपनी बेटी के घर आई हुई थी।सुबह से लगभग आधा छप्पर वे ठीक कर चुके थे और दोपहर को बारिश शुरु होने के बाद वे उसे कमरे से लगे बरामदे में आराम कर रहे थे।इस दौरान आकाशीय बिजली उस कमरे में गिरी जिसके चपेट में आने से बहु व ससुर की मौत हो गई।वहीं मृतिका की मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस में शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु कर दी है।बहरहाल लगातार आकाशीय बिजली से मौतों का आंकड़ा जशपुर जिले में बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है।जहां तड़ित चालक लगे हैं वे कारगर नहीं और जहां जरुरत है उनका अब तक चिन्हांकन नहीँ हो पाया है।ऐसी परिस्थिति में गाज की समस्या से निपटने के लिए शासन प्रशासन को कारगर कदम उठाने की जरुरत है।