जशपुरनगर:-तहसीलदार बगीचा ने सुलेसा एवं पण्डरापाठ के 03 प्रकरण में आवदेक पक्ष के 03 पहाड़ी कोरवा महिलाओं को वादभूमि का कब्जा दिलाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा के द्वारा 170 ख के प्रकरण में पारित आदेश के तहत् वादभूमि का कब्जा भूमिस्वामी सन्ना तहसील के ग्राम सुलेसा के पहाड़ी कोरवा महिला कोरेंग बाई, सोमारी बाई एवं पंडरापाठा के पुसली बाई को वापस दिलाये जाने के आदेश दिया गया है। जिसके परिपालन में आज ग्राम सुलेशा एवं पंडरापाठ के आवेदक पक्ष के पहाड़ी कोरवा महिला कोरेंग बाई, सोमारी बाई एवं पुसली बाई को वादभूमि का कब्जा दिलाया गया है। कबजा मिलने से हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।