कलेक्टर, जशपुर श्री रितेश अग्रवाल (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) की उपस्थिति में रक्षित केन्द्र जशपुर में पुलिस अधि./कर्मचारी द्वारा बलवा-ड्रील का अभ्यास किया गया,
⏺️ कानून व्यवस्था में तत्परता एवं सजगता के लिये पुलिस अधि./कर्मचारियों का बलवा-ड्रील अभ्यास कराकर बलवाईयों से निपटने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया,
———000——–
➡️आज दिनांक 11.02.2022 को रक्षित केन्द्र जशपुर में कलेक्टर जशपुर श्री रितेश अग्रवाल (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) की उपस्थिति में पुलिस अधि./कर्मचारियों का विभिन्न टीम बनाकर उपलब्ध सामग्री से बलवा-ड्रील का अभ्यास किया गया।
महत्वपूर्ण कानून व्यवस्था एवं अन्य अवसर में तत्परतापूर्वक एवं सजगता से बलवाईयों से निपटने के लिये पुलिस अधि./कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
——00—–