जशपुर बगीचा:-जशपुर जिले बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम कलिया में अब तक का सबसे लंबा फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू किया जा रहा है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 12/07/2023 दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी पत्थलगढ़ी जशपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र कलिया में फुटबॉल⚽ मैच का सुभारम्भ करते हुये मुख्य अतिथि एडमोन खलखो , रविन्द्र बनवासी उप महामंत्री (पहाड़ी कोरवा समाज कल्याण समिति जिला जशपुर छ, ग) सरपंच बिदेल भगत के नेतृत्व में आयोजन करते हुए समिति के अध्यक्ष समिर खलखो उपाध्यक्ष आशिक खलखो एवं कोषाध्यक्ष अतिश खलखो एवं अविनाश तिर्की और रितेश टोप्पो अभय, योगश, ईशाक,अस्मित, संदेश, संगीत, रति, अंकित, सचिम,सुला, प्रसन्न, देवरी, ईश्वर, बादल एक्का अभिजित, ओपो, सतिस,मंजित मिंज, के सहयोग से आज ग्राम सिहारडांड में फुटबॉल⚽ का सुभारम्भ किया जा रहा है ।
इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 751 , प्रथम पुरस्कार 21000 द्वितीय पुरस्कार 11000, तृतीय पुरस्कार सांत्वना तथा पहला गोल मारने पर 101 ईनाम रखा गया है वहीं इनाम को लेकर नियम एवं शर्तें सभी के लिए लागू है किसी भी प्रकार से लड़ाई झगड़ा की स्थिति में रेफरी एवं समिति का अंतिम निर्णय सर्वमान्य होगा ।