नारायणपुर:- जिला प्रशासन एवं जिला खनिज न्यास निधि द्वारा नारायणपुर जिले के विद्यालयों से वर्ष 2021-2022 तथा 2022-23 में 12वीं उत्तीर्ण नारायणपुर में निवासरत् छात्र छात्राओं को केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग कराया जाएगा। यह कोचिंग राज्य की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा दिया जायेगा। इसके लिए जिले वर्ष 2021-2022 एवं 2022-23 में 12वीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं से आनलाईन आवेदन jeetneet74@gmail.com में 23 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है। ऑफलाईन आवेदन जिला शिक्षा कार्यालय नारायणपुर कक्ष क्रमांक 75 में कार्यालयीन समय पर जमा किया जा सकता है। इसके लिए छात्र छात्राओं को कक्षा 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण विद्यार्थी ही पात्र होंगे।