जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले में आजकल तरह तरह के जमीन विवाद के मामले सामने आ रहे हैं । सन्ना के भादू पंचायत में स्तिथ शासकीय भूमि खसरा नंबर 729 जिसमे वहां के ग्रामीण वर्षों से कार्तिक जतरा मेला के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। उस शासकीय भूमि पर गांव के ही बलसाय तथा रामजीत के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया जा रहा है ।

इस संबंध में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसीलदार सन्ना को दिए जिसके बाद तहसीलदार ने मामले में अनुबंध बनवाकर दोनो पक्षों को शांति पूर्वक रहने का अपील किया गया साथ किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने पर रोक लगाया था लेकिन कुछ दिन के बाद फिर से भादू निवासी बलसाय तथा रामजीत के द्वारा कब्जा करने के उद्देश्य से मक्का का फसल का लगा दिया गया है।

जिसपर ग्रामीणों ने फिर से दिनांक 20 जुलाई 2023 को तहसील कार्यालय सन्ना पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत किए हैं । तथा अतिक्रमण हटवा कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन किए हैं ।

अब देखना होगा की मामले में राजस्व विभाग कब तक दोषियों पर कार्यवाही करती है ।