जशपुर:- छत्तीसगढ़ की मंडियों में राज्य सरकार ने गत 12 जुलाई से पुनः मंडी टैक्स लागू कर दिया है।
जिसे समाप्त करने हेतु जसपुर भाजपा किसान मोर्चा ने आज छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दिया है ।
दरअसल 5.20% की दर से लगाए गए इस मनमाने टैक्स का पूरा बोझ किसानों को वहन करना पड़ रहा है। इस टैक्स ने विशेषकर धान की कीमतों को बुरी तरह प्रभावित किया है। घान की कीमत करीब 200 रुपया प्रति क्विंटल तक गिर गई है।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने कहा है कि किसानहित पर कुठाराघात करने वाले इस किसान विरोधी और तुगलकी निर्णय को तत्काल वापस लिया जावे। छत्तीसगढ़ की मंडियों से मंडी टैक्स समाप्त कर इसे 12 जुलाई 2023 की पूर्व स्थिति में लाया जावे। मोर्चा आग्रहपूर्वक त्वरित कार्रवाई की मांग करता है।
साथ ही हम शासन-प्रशासन को चेतावनी भी देना चाहते हैं कि अगर इस मनमाने टैक्स को किसानों के ऊपर जबरदस्ती थोपा गया तो किसान अपनी मांग पूरी करवाने के लिए उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे और इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।