जशपुर:-जसपुर जिले में एक बार फिर से मोटरसाइकिल चोरी का बड़ा मामला सामने आया है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में ले लिया है एवं पूछताछ कर रही है ।
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.07.2023 को प्रार्थी आयुब मोहम्मद उम्र 30 साल निवासी आजाद मोहल्ला कुनकुरी ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 18.07.2023 के रात्रि लगभग 11 बजे अपने होंडा साईन मोटर सायकल क्र. सी.जी. 15 सी.एच. 8987 को घर के बाहर खड़ी किया था, दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो उसका मोटर सायकल वहां पर नही था, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। प्रार्थी अपने स्तर पर चोरी हुआ मोटरसायकल का पता-तलाश किया, पता नहीं चलने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान पतासाजी दौरान मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण के संदेही आरोपी देवेन्द्र कुमार उर्फ देव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को प्रार्थी के घर से रात्रि लगभग 03ः30 बजे चोरी करना बताया एवं छिपाकर रखा था। उक्त चोरी किया हुआ मोटर सायकल को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। *आरोपी देवेन्द्र कुमार उर्फ देव उम्र 23 साल निवासी कुनकुरी शंकरनगर* का कृत्य धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 21.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उ.नि. एल.आर. चौहान, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, आर. 521 प्रमोद रौतिया, आर. 498 पूरनचंद पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
——-000——-