जशपुर नगर– धार्मिक कार्यो के साथ साथ जशपुर के हर गांव कस्बे टोलापारा एंव समाज की उन्नति तरक़्क़ी औऱ विकास कार्य करना मेरी पहली प्राथमिक है सबका विकास ही मेरा धर्म है उक्त बात विधायक विनय भगत शिव मन्दिर अम्बाडांड पहुंचकर शिवमंदिर लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान हजारों भक्तों के बीच कही । उन्होंने आगे कहा मै नेता नही बल्कि आपका बेटा,भाई, मामा,काका,दोस्त और परिवार का सदस्य बनकर सबकी सेवा करना चाहता हूँ ताकि जशपुर विधानसभा क्षेत्र दिन दुगना रात चौगुना तरक्की कर सके पूर्व में हम सभी को धर्म,जाति के नाम पर बांटकर अपनी राजनीति रोटी सेककर आप सभी का शोषण किया गया । न तो धर्म का काम किया न ही जाति समाज का औऱ न ही नगर,कस्बे का विकास किया यदि विकास किया तो सिंर्फ़ अपने अपनो का विकास किया । लेकिन अब ऐसा नही होगा अब धर्म के साथ साथ हर जाति
समाज,गांव,कस्बा,टोला,पारा,नगर शहर मुहल्ले के विकास होगा मेरी पहली प्राथमिकता है मानव धर्म जिसमे हर पंथ समाज का आर्थिक उन्नति और विकास हो इसके लिये सभी को साथ मिलकर चलना होगा ।
विधायक श्री विनय भगत ने कहा आपने ने जिस उम्मीद औऱ विश्वास के साथ मुझे विधायक बनाकर क्षेत्र की समस्या को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाने के लिए चुना है वह मै करता आ रहा हूँ और भविष्य में भी आपकी आवाज को विधानसभा में बुलन्द करता रहूंगा ऐसा विश्वास दिलाता हूं । आज आप सभी भक्त और भगवान के सहयोग आशीर्वाद से वर्षों पुरानी मांग थी कि पावन धरती अम्बाडांड में भगवान शिव जी जहां स्वयं शिवलिंग के रूप में प्रकट हुये जिसके कारण इन्हें भुईफूट महादेव भी कहा जाता है वर्षों पुरानी मांग रही है कि वहां भव्य शिव मन्दिर का निर्माण हो पर किसी कारणों से मन्दिर का निर्माण कार्य नही हुआ शायद भगवान शिव एंव माँ पार्वती की इच्छा थी कि मन्दिर निर्माण कार्य मे मेरा भी योगदान हो और आज मै भाग्यशाली मानता हूं कि आप सभी के सहयोग और इच्छा से इस पावन धरा पर बहुत ही सुन्दर मन्दिर का निर्माण हुआ और सपत्नी सहित पूजन कीर्तन कर लोकार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर मै समिति के सभी सदस्यों,ग्रामीणों,भक्तों,को धन्यवाद देता हूँ औऱ पुनः विश्वास दिलाता हूं भविष्य में आप सभी जनता जनार्दन का इसी तरह निष्ठा भाव से विकास कार्य में योगदान देता करता रहूंगा ।।