अजय नीमा,उज्जैन। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है. जिसके बाद फिल्म का विरोध तेज हो गया है. उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारी और साधु-संत फिल्म के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि जो मूवी बच्चे नहीं देख सकते, उसमें महाकाल मंदिर के शॉट क्यों हैं ? महाकाल मंदिर के पुजारी और संत भी फिल्म के विरोध में उतर आए हैं.
महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग महाकाल मंदिर में भी की गई है. जब तक मूवी से महाकाल मंदिर के दृश्य नहीं हटाए जाएंगे, तब तक विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ‘एक-दो दिन में फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. इसके लिए संबंधित वकील से भी बात हो चुकी है.
फिल्म से महाकाल मंदिर के शॉट्स नहीं हटाए गए तो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर समेत अक्षय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा. महेश पुजारी का कहना है कि फिल्म के लिए जिम्मेदारों को जल्द ही नोटिस दिए जाएंगे. इसे अश्लीलता के लिए ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है तो महाकाल मंदिर में शूट किए गए दृश्य हटा दिए जाने चाहिए.
सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने से पहले इसे रिव्यू कमेटी को भेजा था. खबर है कि रिव्यू कमेटी ने भी फिल्म में कई शॉट्स पर आपत्ति जताते हुए ए सर्टिफिकेट दिया है. जानकारी के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बड़े बदलाव करने की मांग की थी और बोर्ड ने ओएमजी 2 के कुछ सीन्स को विवादास्पद बताया था. इसके साथ ही सर्टिफिकेशन बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म से 20 सीन काटने को कहा था.