कठूमर। उपखंड मुख्यालय पर नगर खेड़ली रोड स्थित अहिंसा सर्किल के पास नगर निगम भरतपुर के महापौर अभिजीत कुमार जाटव द्वारा कठूमर में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
पत्रकार वार्ता के दौरान अभिजीत कुमार जाटव से पूछा गया कठूमर क्षेत्र की जनता अपने क्षेत्र के व्यक्ति को छोड़कर आपको मतदान क्यों करेगा जिस पर अभिजीत कुमार जाटव ने कहा कि कठूमर क्षेत्र शिक्षा, बिजली, पानी और रोजगार के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ है। अब तक किसी भी प्रतिनिधि के द्वारा इन जन समस्याओं को सुलझाया नहीं गया। यह समस्याएं जस की तस बनी हुई है क्षेत्र के युवा रोजगार के लिए बाहर पलायन कर रहे हैं। एक दो सड़कों को छोड़कर गांवों की सड़कों की हालत खराब है। शिक्षा के क्षेत्र में कहीं विद्यालय के लिए भवन नहीं है तो कहीं शिक्षक नहीं है। गांव में पीने की पानी की समस्या विकराल बनी हुई है। मैंने यह दृढ़ निश्चय किया है।
मैं कठूमर क्षेत्र की तस्वीर को बदल दूंगा मुझे प्रशासनिक, राजनीतिक और व्यापारिक रूप से काफी अनुभव है। और एस.सी समाज सहित मुझे सर्व समाज पर भरोसा हूँ। क्षेत्र के विकास को प्रमुखता के साथ जन सेवा के जीवन उद्देश्य को पूरा करेंगे। इस दौरान क्षेत्र के अनेक समस्याओं को लेकर चर्चा भी हुई।
इस मौके पर कठूमर क्षेत्र के सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे।