भारतीय टू-व्हीलर मेकर TVS मोटर ने भारत में रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन लॉन्च किया है। रेडर का ये स्पेशल एडिशन मार्वल के सुपर हीरो से इंस्पायर्ड है। बाइक को दो थीम वैरिएंट ब्लैक पैंथर और आयरन मैन में पेश किया गया है।
नए TVS रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 98,919 रुपए हैं और ये सभी TVS मोटर टच पॉइंट पर अवेलेबल होगा। कंपनी ने इंडियन मार्केट में रेडर को 2021 में लॉन्च किया था।
डायमेंशन और कलर ऑप्शन:-
बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसमें पहला रेड और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ आयरनमैन थीम के ग्राफिक्स मिलते है। वहीं, दूसरा ब्लैक और बैंगनी कलर कॉम्बिनेश के साथ ब्लैक पैंथर थीम के ग्राफिक्स मिलते हैं।
मार्वल के सुपर हीरो से इंस्पायर्ड रेडर TVS की दूसरी बाइक है। इससे पहले एनटॉर्क 125 स्कूटर को थोर, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और स्पाइडरमैन से इंस्पायर्ड 4 कलर थीम के साथ लॉन्च किया था। बाइक की लंबाई 2070 mm, चौड़ाई 785 mm और ऊंचाई 1028mm है और इसका व्हीलबेस 1326
डिजाइन और कंफर्ट फीचर्स:-डिजाइन की बात करें तो बाइक LED DRL और अग्रेसिव LED हेडलैंप के साथ काफी स्पोर्टी नजर आती है। इसमें स्प्लिट सीटों के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक और रियर में LED टेल लैंप मिलते हैं।
बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क्स, रियर मोनो-शॉक और फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
TVS रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन : इंजन और पावर:-TVS रेडर में 124.8CC का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 11.2 bhp की पावर और 6000 rpm पर 11.2nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
TVS ने फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए बाइक में इंटीग्रेटेड इनएक्टिव स्टार्ट / स्टॉप सिस्टम और नॉइसलेस मोटर स्टार्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। रेडर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है।