सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 अगस्त 2023
कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट सारंगढ़ में भारत माता की पूजन कर ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट के सभी स्टॉफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के आग्रह पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वेच्छा से राष्ट्रगीत और बेटी बचाव पर आधारित गीत गाया। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट के मुख्य दरवाजा और छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के सामने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई।