बरमकेला (सुधीर चौहान):- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हिंदी माध्यम हायर सेकण्डरी स्कूल को बंद कर,स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ,ब्लाक मुख्यालय बरमकेला में खोल दिया गया और हिंदी माध्यम स्कूल के समस्त शिक्षक स्टाप को परीक्षा के समय अन्यत्र स्थान्तरण किया जाना भूपेश सरकार भूपेश सरकार की अदूरदर्शिता निर्णय है।क्योंकि हायर स्कूलों के विद्यार्थियो की परीक्षा मार्च में शुरू हो जाएगा,जबकि इस समय छात्र छात्राओं की शिक्षक की विशेष मार्गदर्शन की जरूरत होता है ऐसे समय में ,हिंदी माध्यम स्कूल के छात्रों को , शिक्षक विहीनअंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल में मर्ज करना सरकार हिंदी माध्यम स्कूल के छात्र एवं शिक्षको के प्रति घोर अन्याय है।
अ.जा.आयोग के पूर्व सदस्य व जिला भाजपा रायगढ़ के उपाध्यक्ष पुनीत राम चौहान ने भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि सरकार की इस प्रकार के निर्णय अदूरदर्शिता है। सरकार कही न कही निजी स्कूलों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से ,हिंदी माध्यम बरमकेला के हायर स्कूल को बंद कर दिया गया है।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने से किसी को कोई परेशानी नही है किंतु हिंदी जो भारत की राष्ट्र भाषा है ऐसे हिंदी माध्यम स्कुलो को बंद कर ,अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देते हुए ,हिंदी भाषा के प्रति सरकार का उदासीन चेहरा झलक रहा है।