जशपुरनगर: आज जशपुर ब्लाक अंतर्गत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय इचकेला में आयोजित सरस्वती साइकल वितरण में बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनय भगत के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय बीडीसी अमित महतो एवं युवा कांग्रेस जिला महासचिव रंजीत यादव शामिल हुए साथ ही स्थानीय प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद साय शामिल हुए।
जनप्रतिनिधियों द्वारा 9 वीं के छात्राओं को निःशुल्क साइकल वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किये। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।