जशपुर बगीचा:- छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का ब्लाक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक की शुरुवात शनिवार को कर दी गई है . तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का बगीचा के महादेवडांड स्कूल प्रांगण में शानदार शुभारम्भ किया गया . जिसमें ब्लाक भर के आठ जोन के ग्रामीण हिस्सा लेंगे ।
जनपद सीईओ कुमार प्रमोद सिंह ,बीईओ एम् आर यादव व् स्थानीय जनप्रतिनिधियों खेल का शुभारंभ किया
14 तरह के पारम्परिक खेलों है समायोजन
खेल विधाओं के लिहाज से दलीय और एकल श्रेणी भी निर्धारित की गई है. दलीय श्रेणी के तहत गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं जबकि एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद शामिल है ।
आयोजन को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं . प्रमुख रूप से बीरबल लकड़ा , खेमसागर यादव , विजेता कुमार , मदन जैसवाल और विकास गौर अहम् जिम्मेदारी निभाएंगे .
21 अगस्त को इस ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक का समापन होगा ।