जशपुर नगर-लगातार तीन दिनों से दो गौ मृत पड़ा हो और पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना देने के तीन दिनों तक पोस्टमार्टम न हो अन्ततः दुःखी होकर पशुपालक किसान को बिना पोस्टमार्टम के दफनाना पड़े तो कल्पना कीजिये उस गरीब कमजोर किसान के ऊपर क्या बीत रही होगी ये संवेदनहीनता ही नही कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही भी है ऐसे गम्भीर औऱ संवेदनशील मामले किबजांच होनी चाहिये और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के किसान पुत्र यशश्वी मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने किसानों की आर्थिक उन्नति में नित नये योजना लाकर लाभ दे रहे है
चाहे किसानों को बोनस की बात हो,गोठान के माध्यम से दो रुपये प्रति किलो गोबर की खरीदी की बात हो अथवा पशुधन के बढावे की बात हो इसके बावजूद किसानों के साथ इस प्रकार की संवेदनहीनता औऱ क्रूरता किसी भी हालत में माफी योग्य नही है उक्त बात ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा अभी वे तीन दिनों से सामाजिक प्रवास से झारखण्ड आये हुए है । घटना की जानकारी उन्हें सत्रह तारीख को गौ मालिक दिलेश्वर राम, एंव कुलदीप के द्वारा देते हुये बतलाया कि दिलेश्वर राम जो अत्यंत गरीब परिवार का है उसके दो मवेशियों को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जहरीली दवा देकर हत्या की गई है जिसकी लिखित सूचना थाना जशपुर में दी गयी उसके बाद प्रार्थी भागलपुर निवासी दिलेश्वर के साथ सिटी कोतवाली के एक सैनिक पशु चिकित्सालय जशपुर जाकर सम्बन्धित व्यक्ति को घटना की जानकारी दी गयी
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://youtube.com/shorts/hBRjMdPaxko?feature=share
जहाँ उन्हें यह कहकर की कहाँ आप पोस्टमार्टम के चक्कर में पड़े हो कोई फायदा नही तुम्हे कोई मुवावजा भी नही मिलेगा ऊपर से परेशान हो जाओगे बोलकर टाल दिया इसका बाद भी 2-3 बजे तक घटना स्थल पर पशु चिकित्सालय से कोई भी आला अधिकारी या पशु चिकित्सक नही पहुँचे दिलेश्वर राम ने बतलाया पूर्व में भी एक मवेशी की इसी प्रकार मृत्यु हुई थी उस समय भी लिखित शिकायत की गई थी किन्तु उसका भी पोस्टमार्टम नही किया गया था । पशु चिकित्सालय द्वारा पुनः इस प्रकार के आचरण से दुखी होकर पीड़ित पक्ष ने मोबाइल से सम्पर्क कर पूरी जानकारी दी तब मेरे द्वारा पशुचिकित्सा अधिकारी से इस संवेदनशील विषय की जानकारी दी लेकिन जिस लहजे में जो बात चिकित्सा अधिकारी ने कही वह बहुत ही दुःखद था उसके बाद भी आज तीन दिन होने के बाद तक पशु चिकित्सक और पशु चिकित्सालय के अधिकारी द्वारा मृत पड़े दो गौ का पोस्टमार्टम न कराया जाना बहुत दुर्भाग्य जनक है आखिर थक हार कर उसे बिना पोस्टमार्टम के दफनाना पड़ा ये बहुत ही गम्भीर औऱ पीड़ा दायक विषय है
ऐसे अधिकारियों को इस जिम्मेदार पद पर नही रहना चाहिये इनके खिलाफ विभागीय जांच किया जाकर कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिये । सूरज चौरसिया ने कहा जल्द ही वे अपने गृह ग्राम जशपुर आयेंगे औऱ जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल जशपुर को लिखित शिकायत पत्र देकर मामले की जांज कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे । यदि दोषी अधिकारिओं के खिलाफ कार्यवाही नही होगी तो ब्लॉक कॉंग्रेस जशपुर शहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठेने को बाध्य होगा । साथ ही घटना की पूरी जानकारी जिला प्रभारी मन्त्री उमेश नन्दकुमार पटेल और प्रदेश के यशश्वी मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल को लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत करायेंगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न दोहराई जा सके ।