जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 24 अगस्त दिन गुरुवार को लखनपुर(सरगुजा) एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत तरंगित बिजली तार के चपेट में आने से हो गई ।
दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम चांदो का है जहां सुधन मझवार पिता अंधा राम मझवार उम्र तकरीबन 58 साल 24 अगस्त दिन के करीब 4 बजे बिजली खम्भे से अपने घर के लिए हुक फंसा कर तार जोड़ रहा था इसी दरमियान तरंगित बिजली तार सुधन मझवार के उपर गीर गई जिससे ग्रामीण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना थाना लखनपुर को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे ले लिया है।
देर शाम होने कारण तथा खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच करने जुटी है। ग्रामवासियों ने बताया कि अभी चंद दिनों पहले मृतक के पत्नी की भी मौत हो गई थी। इस दुःख से परिजन बाहर नहीं निकल पाये थे और यह दूसरा भयानक बिजली हादसा हो गया ।
संवाददाता मुकेश कुमार लखनपुर