मुकेश कुमार (आईबीएन 24न्यूज)
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसंगा देवभुडू में एक युवक ने अज्ञात करण से किया जहर का सेवन हुई मौत
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार से राजनाथ केरकेट्टा पिता रूप साय केरकट्टा उम्र लगभग 22 वर्ष के द्वारा मंगलवार की सुबह 5:00 बजे अपने पिता को आकर बोला कि मैं जहर खा लिया हूं इसके बाद उनके परिजनों के द्वारा युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए 112 की टीम को सूचना दिया गया 112 की टीम द्वारा लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई जिसकी जानकारी लखनपुर थाने में दी गई पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर लाश को पीएम करा कर परिजनों को सौंपा दिया गया तथा युवक किस कारण से जहर खाया की यह स्पष्ट नहीं हो पाई है पुलिस जांच कार्यवाही में जुटी है।