JOURNALIST BHUNESWAR NIRALA ✍️
रायगढ़। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को 13 नए मरीजों की पहचान हुई है, जिससे अब मरीजों की संख्या 106 पहुंच गई है। वहीं बताया जा रहा है कि ज्यादातर मरीज केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड लाल टंकी, पुलिस लाइन सहित लोईग, पुसौर शामिल है। इसके बाद भी नगर निगम द्वारा अभी तक फागिंग मशीन चालू नहंीं किया गया है, जिसके चलते डेंगू का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों डेंगू के लिए अनुकुल मौसम बन रहा है। जिसके चलते हर दिन लोग डेंगू के चपेट में आकर अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में देखा जाए तो सिर्फ अगस्त माह में ही डेंगू के मरीजों की सख्या करीब 106 हो गया है। जो विगत कुछ दिनों से लगातार मरीजों की पहचान हो रही है। मौसम बदलने के साथ डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। अगस्त से शुरू हुआ डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है। वहीं अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो अगस्त माह के 28 तारीख तक कुल 78 मरीजों की पहचान हुई थी, जिसके बाद 29 अगस्त को फिर से 15 मरीज मिल गए और 31 अगस्त को इसी क्षेत्र से नए 13 मरीज पाए गए हैं। जिसमें ज्यादातर मरीज शहरी क्षेत्र से ही निकल कर आ रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है जो मरीज मिल रहे हैं इसमें केवड़ाबाड़ी, लाल टंकी, पुलिस लाइन, केवटापारा, केलो विहार व बोइरदादर के साथ कुछ मरीज लोईंग व पुसौर से भी पाए गए हैं। हालांकि मरीजों की पहचान होने के बाद निगम की टीम दवा का छिडक़ाव कर रही है, लेकिन अभी तक फागिंग मशीन चालू नहीं हो सका है। जिसके चलते लगातार मच्छरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
सावधानी ही सुरक्षा
डेंगू को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है तो वहीं नगर निगम के द्वारा बीच-बीच में सफाई अभियान चलाया जाता है, लेकिन इसके बाद भी गंदगी कम नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही मितानिन लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दिया जा रहा है ताकि डेंगू-मलेरिया जैसे मच्छरों से बचाव हो सके। वहीं विभागीय अधिकारियों की माने तो डेंगू मच्छर का लार्वा लंबे समय तक जमे पानी की वजह से होता है। ऐसे में लोगों को खुद से सर्तकर्ता बरती होगी, तभी इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।
सिर्फ गाईड लाईन हो रहा जारी
जब से शहर में डेंगू के मरीज मिलना शुरू हुआ है तब से विभाग द्वारा सिर्फ गाईड लाईन ही जारी किया जा रहा है, जिसमें लगातार लोगों को बताया जा रहा है कि कूलर व फ्रीज के पीछे जमा होने वाले पानी की नियमित सफाई तथा घरों के आसपास भी साफ रखें, लेकिन अभी तक दवा का वितरण शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर दवा का वितरण होता तो पानी जमा होने वाले स्थान में उसका उपयोग करते, जिससे डेंगू के लार्वा नहीं पनप पाते, जिससे मरीजों की संख्या में कमी आती, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।