रायगढ़। रविवार को खेत में काम करने के दौरान आसमानी गाज गिर गई जिससे एक महिला श्रमिक की मौत हो गई तो दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झूठ मिल थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मरिया में रविवार को दोपहर करीब 3:00 बजे तीन महिलाओं ने गांव के ही मनबोध रतिया के खेत में कम कर रही थी इस दौरान अचानक मौसम में हुआ बदलाव और तेज बारिश के साथ आसमानी राज गिर गई जिससे तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खेत मालिक ने तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आया जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत्यु घोषित कर दिया वही दो महिलाओं को भारती का उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गढ़ उमरिया निवासी सविता यादव पति सुरेश यादव 38 साल रामूला खडिय़ा और बीड़ा खडिय़ा के साथ मनोज के खेत में कम कर रही थी तभी आसमानी राज गिर गया जिससे सविता की मौत हो गई तो वहीं रामूला खडिय़ा और बीड़ा खडिय़ा गंभीर रूप से घायल हो गई जिससे दोनों महिलाओं का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। वहीं रविवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जूट मिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
Journalist BHUNESWAR NIRALA ✍️