सुकमा (छत्तीसगढ़) प्रदेश के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका ताड़मेटला के जंगलों में मंगलवार सुबह हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने दो ईनामी नक्सलियों को मौत की घाट उतारा है।
फिलहाल, घटनास्थल से जवानों ने नक्सलियों का हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है. मारे गए दोनों नक्सली की पहचान जगरगुंडा एरिया कमेटी के जनमलिशिया कैडर सोढ़ी देवा और रवा देवा के रूप में हुई है. दोनों ही नक्सली पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था और लंबे समय से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. वहीं मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में दोनों ही नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया. हालांकि, जवानों की तरफ से किसी तरह से हताहत नहीं हुई है और लगातार इलाके में जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है।
⭕शिक्षादूत और सरपंच की हत्या में थे शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, ताड़मेटला इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ 223 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम इस इलाके में मंगलवार को तड़के सुबह सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. लगभग 2 घंटे तक चले दोनों और से गोलीबारी के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले और इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों ने दो नक्सलियों की डेड बॉडी रिकवर की. डेड बॉडी के पास से दोनों नक्सली के हथियार भी बरामद किए, जिसमें 12 बोर डबल बैरल राइफल और एक नग पिस्टल बरामद हुआ है।
⭕मारे गए नक्सलियों के के विरुद्ध दर्ज थे कई मामला
एसपी ने कहा कि मारे गए नक्सली की पहचान सोढ़ी देवा और रवा देवा के रूप में हुई है. लंबे समय से पुलिस को इन दोनों नक्सलियों की तलाश थी. मारे गए दोनों ही नक्सली जिले में अलग-अलग हुई कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुके हैं. जिसमें हाल ही में इस इलाके के सरपंच मंड़वी गंगा की हत्या, शिक्षा दूत की हत्या और कर कोसा नाम के ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या के मामले में यह दोनों ही नक्सली मुख्य आरोपी थे. इसके अलावा आगजनी व जवानों पर फायरिंग करने जैसे भी मामले में दोनों नक्सली शामिल थे. दोनों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों की टीम इलाके में लगातार सर्चिंग कर रही है और बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान और दैनिक सामान भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि लगातार इलाके में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है ,जवानों के वापस मुख्यालय लौटने के बाद ही मुठभेड़ को लेकर और जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल दोनों ही मारे गए नक्सलियों के डेड बॉडी को जवानों के द्वारा मुख्यालय लाया जा रहा है।
गजाधर पैंकरा की रिपोर्ट