जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशन तथा महिला बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 1 सितंबर से 13 सितंबर 20230तक वजन दिवस सह पोषण त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में गुरुवार को बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत देवदांड में भी वजन दिवस का आयोजन कर पोषण त्यौहार मनाया गया ।
देवडाड़ सेक्टर के ग्राम पंचायत गायबुड़ा में वजन त्यौहार एवं सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया वर्तमान में सन्ना परियोजना आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन बड़ी धूमधाम से की जा रही है पहाड़ी कोरवा क्षेत्र में भी हितग्राहियों में जागरूकता नजर आ रही है ।
लोग अपने अपने बच्चों का वजन की जानकारी एवं कुपोषण स्तर के संबंध में जानने के लिए उत्सुक है, कलेक्टर एवं महिला बाल विकास सन्ना के परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर के मार्गदर्शन में वजन त्यौहार पोषण माह का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से की जा रही है ।
देवडांड सेक्टर के आंगनबाड़ी बड़ी केंद्र में पहाड़ी कोरवा समेत अन्य समुदाय के लगभग 145 बच्चों का वजन किया गया साथ ही कुपोषण मुक्त पौष्टिक आहार भी दी गई ।
वजन त्यौहार में उपस्थित जनपद सदस्य श्रीमती पार्वती यादव, सुपरवाइजर सरस्वती यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री यादव, कविता यादव, लालती यादव, सुषमा भगत, उर्मिला मंगलमणी,सविता,प्रीति यादव उपस्थित रहे ।