जशपुर :- मां खुडिया रानी के हरियाली रूपी आंचल मे बसा सन्ना क्षेत्र, जो साल वृक्ष के घने पहाडो के गोद मे है। इस आदिवासी बहुल क्षेत्र मे अहीर, नगेशिया , उरांव, कोरवा, लोहार, घांसी समाज के लोग निवासरत है। जो अपने परम्परा संस्कृति को संजोए रखे है। इस क्षेत्र मे शिक्षा की बात की जाए तो बहुत ही पिछड़ेपन है कारण शिक्षक की कमी और शिक्षा को समर्पित नेता की कमी। पर कुछ शिक्षक जो शिक्षा को समर्पित है, यहां अपने स्कूल मे शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। 1 शासकीय प्राथमिक विद्यालय लोरो के शिक्षक राम कुमार तिवारी, और माध्यमिक शाला तेंदपाठ के शिक्षक श्री बनारसी यादव दोनो शिक्षक कोरोना काल मे , कोरोना के ड्यूटी के अलावा जशपुर जिला के विकास खण्ड बगीचा और कांसाबेल के शिक्षको को आनलाईन प्रशिक्षण दिये, वही श्री तिवारी अपने सहयोगी शिक्षिका ,स्वीपर के साथ पूरे सत्र मे अपने शालेय ग्राम मोहल्ला कक्षा लगाकर,पढाये थे।
इसी वजह से इन्हें यशस्वी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
श्री तिवारी अपने क्षेत्र मे हमेशा बच्चों को पढ़ाने के लिए नये नये उपाय छुट्टी के दिन बच्चों को पढना , छुट्टी के दिनो में नवोदय की तैयारी करवाना, बालबाडी आरंभ से पहले से पहले रहते हैं।