रायगढ़। केलो डेम के पास खड़ी खराब ट्रेलर से कंपनी कर्मचारी की बाइक टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम लोटान निवासी रेमश यादव पिता महेत्तर यादव (33 वर्ष) शादी के बाद से परिवार सहित अपने ससुराल पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में रहता था और सराईपाली स्थित नवदुर्गा प्लांट में ठेकेदार के अंडर में विगत तीन-चार साल से लेबर का काम करता था। ऐसे में शनिवार को बाइक एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी-13 एएस-0476 से दोपहर में रायगढ़ आ रहा था, इस दौरान अभी केलो डेम के पास पहुंचा था कि वहां सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर क्रमांक सीजी-04 जेडी-7289 से जाकर टकरा गया, जिससे सिर, हाथ, पैर सहित शरीर के अंदरुनी भाग में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया जिससे डायल 112 की मदद से उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों के आने के बाद रविवार को कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रेशम यादव घर में बताया था कि वह रायगढ़ ईपीएफ का पैसा निकालने के लिए आ रहा था, लेकिन रायगढ़ पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। ऐसे में अब इसके मौत के बाद उसके परिजनों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।रचालक, क्योंकि इन दिनों रात होते ही भारी वाहन नवसिखिए के हाथ में चला जाता है, जिसके चलते आए दिन हो रहे
Journalist BHUNESWAR NIRALA ✍️