जशपुर:- शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय बरगांव में धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना उपरांत छात्राओं द्वारा अनुमनि एवम वीणा ने सस्वर मा सरस्वती के सम्मान में गीत गाए। हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी के वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सुमन केरकेट्टा के द्वारा संचालन एवम विभिन्न कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गई जिसके अंतर्गत कक्षा 9 वीं 10 वीं 11वीं एवम 12 वीं के छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक नृत्य,हिंदी पर साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नूक्कड़ नाटकों का मनमोहक प्रस्तुतियां क्रमश व्याख्याता जयमन तिर्की ,लोचन साहू ,प्रदीप दास,सचितानन्द यादव हरिनारायण राठौर जी के निर्देशन में मंचन किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती ज्योति तिर्की ने हिंदी के सार्वभौम को चुनोती देते कुछ उदाहरणों को प्रस्तुत किया और बताया कि हमारे देश को एकता के सूत्र में जोड़ने का सबसे शक्तिशाली माध्यम भाषा ही है जो सहज रूप से हिंदी प्रदान करती है। छात्रों को बताया कि जब आप किसी भी क्षेत्र में अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करेंगे तो आप अवश्य हिंदी को महत्व देंगे। इस अवसर पर व्याख्याता डॉ मिथलेश पाठक ने हिंदी दिवस मनाने की आवश्यकता सिंधु घाटी से हिंदी और हिंदुस्तान के उद्भव के सम्बंध में बताया साथ ही शब्दों के ताकत छात्रों में रचनात्मक प्रतिभाओं को कविता कहानी के माध्यम से लिखने के लिए प्रेरित किया साथ ही वनमाली जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए- नया ज्ञानोदय,वनमाली कथा,विशेषांक एवम प्रसिद्ध पुस्तकों को पढ़ने समझने के उद्देश्य से प्रसिद्ध साहित्यकारों की कृति विद्यार्थियों को वितरित किया ।प्रसिद्ध साहित्यकारों की कविता पिता की चिट्ठी और पिता का वाचन किया गया।इस कार्यक्रम में समिल्लित सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा पुरुस्कार वितरित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता श्रीमती जया सिंह,श्रीमती पियाली सिन्हा,श्रीमती प्रीति सुश्री आरती डूंगडुंग, सुश्री मनीषा भगत के साथ ही अन्य समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
