रामजीवन यादव
बलरामपुर जिले के प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर की ब्लाक ईकाई गठन आज वाड्रफनगर रेस्ट हाऊस में किया गया।पत्रकार जगत में एक जुटता का परिचय देते हुए प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर जिले के तमाम ब्लाक पर एक ईकाई का गठन कर रही हैं। उसी को लेकर आज जिले के वाड्रफनगर में भी गठन का कर्यक्रम रखा गया था और सर्व सम्मति से अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष व अन्य सदस्यों को मनोनित किया गया।
दअरसल प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर के गठन के बाद पत्रकार संगठन को मजबूत करने के लिए जिले भर के पत्रकार एक मजबूत संगठन चाहते थे।जिसे लेकर आज वाड्रफनगर इकाई में संरक्षक रामविलास कुशवाहा शैलेंद्र द्विवेदी अध्यक्ष अब्दुल रशीद,उपाध्यक्ष राजू पटेल,आनंद मिश्र,और सचिव शारदा मणि पटेल को नियुक्त किया गया,इस दौरान जिला संरक्षक अरुण सोनी,देवेश दुबे जिला अध्यक्ष राकेश जाटव जिला उपाध्यक्ष संदीप उपाध्याय दिनेश जिला सह सचिव अजय कुशवाहा,, अखिलेश साहू,, दीपक जायसवाल संजीव सिंह,अनिल मेषर्ष, सुनील ठाकुर मितेश केसरी,कुलेश्वर कुशवाहा,मानिक राम कुशवाहा,नंदू कुशवाहा,आदि उपस्थित रहे।