जशपुर-भाजपा के परिवर्तन यात्रा पर विधायक कुनकुरी और संसदीय सचिव ने तंज कसा है उन्होंने कहा कि जो पार्टी छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान नहीं करती वह किसानों और जनता का क्या सम्मान करेगी
ज्ञात हो कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के रथ में बस की सीढ़ी में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगी है। जिस पर विधायक यूडी मिंज ने कहा कि बस में चढ़ते समय पैर से छत्तीसगढ़ महतारी फोटो टच हो रहा है। जो छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है। यह सिद्ध करता है कि भाजपा को छत्तीसगढ़ महतारी से प्रेम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिलीप सिंह जूदेव की धरती से उन्होंने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की उसी मिट्टी के भाजपा के प्रभावी जन जन के नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव की फोटो को भी बस में स्थान नहीं दिया गया जो उनके अपमान जैसा है स्व जूदेव को राष्ट्रीय एवं राज्य के नेताओं ने नीचा दिखाने का प्रयास किया है. भले ही वे भाजपा नेताओं ने उनके कर्म को स्मरण किया आई हुई ग्रामीण जनता को बताया कि दिलीप सिंह जूदेव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, उनके मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये लेकिन परिवर्तन यात्रा के बस मेंस्व दिलीप सिंह जूदेव के फोटो को स्थान न देकर भाजपा नेतृत्व ने यह बताने का प्रयास किया कि उन्हें स्व दिलीप सिंह जूदेव के नाम से परहेज है स्व जूदेव को किसी भी प्रकार से श्रेय नहीं मिलना चाहिए उनके अस्तित्व पर भाजपा नेतृत्व ने प्रश्नचिन्ह लगाया है जो उन्हें महंगा पड़ सकता है भाजपा के कार्यकर्त्ताओं में भारी रोष दिखाई दे रहा है उन्होंने यह भी तंज कसा कि स्व दिलीप सिंह जूदेव के क्षत्रछाया में पल्ल्वीत और उनके नाम के दम पर वजूद में भाजपा नेताओं के मुँह में भी इसको लेकर दही जमी हुई है डर से वे अपने नेताओं को कुछ कह नहीं पा रही है इसका हिसाब जशपुर की जनता जरूर लेगी
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार पर भाजपा नेताओं के द्वारा अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है लेकिन सत्य को झूठलाया नहीं जा सकता इन पांच सालों में गरीबों किसानों, महिलाओं, युवाओं बेरोजगारों, शासकीय कर्मचारियों मितानिनो, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं, सहायिकाओं, विभिन्न समाज के लोगों आम जनता के साथ पंचायत क्षेत्र, नगर क्षेत्र सड़कों पेयजल स्कूलों के मरम्मत खेल छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में खेल पारम्परिक तीज त्यौहार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा, बिजली के किसानों के विभिन्न सुविधा के लिए, भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार में किया गया है वह छत्तीसगढ़ में भाजपा की पिछली 15 साल की सरकार में नहीं हुआ, जनता बहीखाता लेकर बैठी है झूठ कौन बोल रहा है