पत्थलगांव।जशपुर (छत्तीसगढ़) प्रदेश के जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कोकियाखार में वन भूमि अधिकार पट्टा वितरण के तहत माननीय क्षेत्रीय विधायक राम पुकार सिंह द्वारा 59 किसानों को वन भूमि अधिकार पट्टा का वितरण किया गया।
आगे बता दें कि, इस आयोजन में उनके स्वागत के लिए सुरेश कुमार मिंज द्वारा अपनी ग्रुप(महिला-पुरुष) पारंपरिक ग्रामीण नृत्य द्वारा स्वागत किया गया। तथा नया कोकियाखार यादव निर्तक नाच मंडली द्वारा भी उनका स्वागत हेतु उपस्थित रही. तथा इन नाच पार्टीयों द्वारा मुख्य अतिथियों को स्टेट तक नाचते, गाते, धूमते हुए लाया गया।।
तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का मालाओं तथा पुष्प हारों, गुलदस्ते से स्वागत किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय बीडीसी मुरलीधर यादव द्वारा नया कोकियाखार के लिए सामुदायिक भवन की मांग की गई। जिसे विधायक राम पुकार सिंह ने पूर्ण करने का वादा किए हैं।
फिलहाल, इस वन भूमि अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राम पुकार सिंह, पत्थलगांव तहसीलदार एस. अग्रवाल,बागबहार तहसीलदार कमलावती, जनपद पंचायत सदस्य मुरलीधर यादव, ग्राम पंचायत के सरपंच नुरपति पैंकरा, उपसरपंच अनुरूद्ध यादव, सचिव अरूण शाह ,भूतपूर्व बीडीसी- पंच सुरेश कुमार मिंज ,नया कोकियाखार पंच सोनिया चौहान जहां कार्यक्रम आयोजित हुआ,एवं समस्त पंचगण तथा महिला स्व. सहायता समूह एवं गांव के विशेष जागरूक बिंनेद्र कुमार बंजारा,नेत्रानंद,तेजराम चपरासी तथा अन्य सभी एवं समस्त नया कोकियाखार एवं ग्राम पंचायत कोकियाखार के सभी ग्रामवासी तथा समस्त पत्रकार इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। और यह कार्यक्रम सफल रहा।
पट्टा जिन्हें प्राप्त हुआ लिस्ट
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा