जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक छोटा कार kwid अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई है हालांकि उसमें सवार चालक को हल्की चोटे आई है।
इस संबंध में मेरी जानकारी के मुताबिक पूरा घटना बीते मंगलवार देर शाम सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नन्हेसर के पास हुई है ग्राम पंचायत छिरो डीह निवासी मनरखन राम सचिव की यह गाड़ी बताई जा रही है जो चंपा से भादू की ओर आ रहा था उसी दौरान नन्हेसर पुल के पास कार अनियंत्रित हो गई और हवा में उड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरी।

वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की गणेश चतुर्थी था तो थोड़े शराब का सेवन किए थे इसलिए यह घटना घटित हुई
हालांकि चालक को किसी प्रकार क्षति नहीं पहुंची है । लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए हैं।