जशपुर नगर– पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला अस्पताल जशपुर में माननीय विधायक जशपुर श्री विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में किया गया । उक्त अवसर पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाकर शुभारंम्भ करते हुए विधायक श्री विनय भगत ने कहा प्रदेश को पोलियो मुक्त करने का संकल्प यशश्वी मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल जी ने लिया है बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करने अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान में हमारी मातायें बहने स्वयं जागरूक होकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलवायें ताकि बच्चें पोलियों जैसे गम्भीर बीमारी से दूर रहे । क्योंकि बच्चे हमारे परिवार और देश के भविष्य है इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है । उक्त अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेसी अजय गुप्ता,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जशपुर सूरज चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ आर. एन. केरकेट्टा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर. एस .पैंकरा,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.मंजू मिंज,अस्पताल सलाहकार राजेश कुरील एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।