जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक लिपिक के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे हैं ।
ज्ञात हो कि दिनांक 15/9/2023 को बरमकेला तहसीलदार विभागिय बैठक में भाग लेने के लिये बिलासपुर गये हुए थे उस दिन न्यायालय में निराकरण के लिये नियत समस्त राजस्व प्रकरण में पेशी बढ़ाने की तैयारी न्यायालय के रीडर विद्यानन्द सिदार सहायक ग्रेड-2 के द्वारा तैयारी किया जा रहा था। उसी दरम्यान एक व्यक्ति ने अपने आपको बी०डी०सी० होने का परिचय देकर लिपिक को अभद्र व्यवहार करते हुए डरा धमकाकर तत्काल पेशी देने का दबाव डाला गया। ऐसा नहीं करने पर उच्चअधिकारियों को शिकायत करने का धमकी दिया गया।
ज्ञात हो कि किसी भी न्यायालयीन प्रकरण में अधिवक्ता और पक्षकार के अलावा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रकरण में दाखलन्दाजी करने का अधिकार नहीं है। अपने आप को बी.डी.सी. बता कर न्यायालय लिपिक को दबाव देकर डरा धमका कर तत्काल पेशी देने की बात कहने वाले के खिलाफ–न्यायालय के रीडर विद्यानंद सीदार सहायक-ग्रेड2 के द्वारा कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नाम पर संबोधित पत्र कार्यालय के कर्मचारियों के उपस्थिति में तहसीलदार बरमकेला को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है।