कटघोरा । नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नवनिर्मित नगर पालिका भवन व नवनिर्मित बाबा आंबेडकर मंगल भवन का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है। छत्तीसगढ़ में महिलाएं आज स्वावलंबी बन शासन द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से स्वावलबी बन रहीं हैं। कटघोरा जिला को लेकर डा महंत ने कहा कि कटघोरा वासियों की सबसे पुरानी मांग जल्द पूरी हो जाएगी। चुनाव के बाद अगर सरकार फिर से बनती है तो कटघोरा जिला की घोषणा तत्काल होगी।
वर्षों बाद नगर पालिका के कर्मचारियों को अब सर्वसुविधा युक्त नए पालिका भवन की सौगात मिली है। नया नगर पालिका भवन से कोरबा मुख्य मार्ग पर तहसील कार्यालय से कुछ ही दूरी पर 90 लाख की लागत से निर्मित हुआ है। वही राजस्व कालोनी के पास डा भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन बनाया गया है। इस दौरान सांसद ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रतन मित्तल, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ऋचा सिंह नगर पालिका के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डा महंत ने कहा कि डा भीमराव सर्व समाज मांगलिक भवन नगर में बनने से अब सभी समाज के लोगों को मांगलिक कार्यों को लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। लोगों को सर्व सुविधा मांगलिक भवन नगर के भीतर ही उपलब्ध हो सकेगा। डा महंत ने कहा कि रतन मित्तल कटघोरा नगर पालिका
परिषद के उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, राजीव लखनपाल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोरेलाल यादव, पार्षद संजय अग्रवाल, जय नारायण कंवर, रविंद्र मोहन बघेल, ममता अग्रवाल, शैल आर्मो, शरद अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, आत्मानारायन पटेल, किशोर दिवाकर, कोमल जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि राज जायसवाल, मुरली मनोहर साहू, सौरभ शर्मा, राहुल शर्मा, जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विकास सिंह के साथ काफी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, नगर पालिका के कर्मचारी व नगरवासी उपस्थित रहे।