Swachhata Hi Seva Abhiyan 2023 :- देश भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत रविवार को हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्राम पंचायत कोकियाखार ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बता दें कि, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं गांव के सभी महिला- पुरुषों द्वारा सभी 20 वार्डों पर रैली निकालते हुए कचरा मुक्त भारत के लिए श्रमदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
इस दौरान पंचायत सचिव, सरपंच, पंच तथा क्षेत्रीय बीडीसी द्वारा सभी ग्राम वासियों को बताया गया कि सोमवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है।लोगों को अपील किया गया है कि स्वच्छता के लिए सदैव समर्पित रहें। जिससे देश हमारा स्वच्छता के मामले में सदा नाम रोशन कर सके।
फिलहाल, आगे सभी ग्राम वासियों को बताया गया कि स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। और इस दिशा में जन भागीदारी हर प्रयास बहुत ही महत्वपूर्ण है।महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा