मुकेश कुमार आईबीएन 24
लगातार अंबिकापुर से बिलासपुर रोड पर कई एक्सीडेंट हो रहे हैं साथ ही कितने लोग की मौत होते जा रही स्पीड वाहन चालकों के ऊपर पुलिस प्रशासन को उचित कार्यवाही करना होगा ताकि हो रहे एक्सीडेंट पर अंकुश लगे साथ ही छोटे-छोटे भीड़ भाड़ स्थान पर बेरीकेट लगा वाहन की गति पर अंकुश लगाया जा सके
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवापारा चौक में ढलान के पास 6 अक्टूबर 4:00 बजे भोर में बैगा राम पिता शोरको राम टहलने के लिए निकला हुआ था, जिसे अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मार दिया गया, जिसे उदयपुर के एम्बुलेंस 108 के माध्यम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी जानकारी लखनपुर थाना में दी गई, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है, ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है, कि बुजुर्ग का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने कारण वह घर से किसी टाइम भी टहलने निकल जाया करता था।