स्व. श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. साव के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एन. के. प्रधान के निर्देशन में स्वच्छता पखवाडा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की.
छात्रों ने स्वच्छता के महत्त्व को बताते हुए अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एन. के. प्रधान, दल नायक गजेंद्र सिंह, स्वच्छता प्रभारी चंद्रिका सिदार, सांस्कृतिक प्रभारी प्रभात सिंह, अनुशासन प्रभारी मन्नू डडसेना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवक उपस्थित थे.