युवा भारत राज्य स्तरीय बैठक 08/10/2023 को श्री राम मंदिर रायपुर में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम जी व माता सीता जी की मूर्ति में दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ।बैठक में श्री गोस्वामी जयंत विष्णु भारती जी पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी जी ने युवाओं को अपने-अपने जिलों में युवा भारत को सक्रिय करने,युवाओं में योग के माध्यम से योग का प्रचार-प्रसार,योग कक्षाओं में सूर्यनमस्कार ,यौगिक जॉगिंग कराने के निर्देश दिए।
फिलहाल, इस बैठक में राज्य प्रभारी जी ने भारत सरकार द्वारा,योग खेल को योगासना भारत संगठन के माध्यम से छत्तीसगढ़ सहित व सम्पूर्ण भारत मे योग खेल की कार्यप्रणाली,विद्यालय व महाविद्यालय के युवाओं को योग से जोड़ना,संगठन का विस्तार व योगासना भारत की जिला कार्यकारिणी का अनिवार्य पंजीयन कराना उपरोक्त विषयो पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।सह राज्य प्रभारी श्री भानुप्रताप साहू जी ने परम् पूज्य स्वामी रामदेव जी को स्मरण कर ,उनके पदचिन्हों पर चलकर,युवाओं को अपने अपने जिलों में कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
बता दें कि, बैठक में युवा भारत के राज्यकार्यकारिणी सदस्य श्री मिथिलेश वर्मा बलौदाबाजार,भोजेन्द्र साहू धमतरी,खिलेंद्र कुमार साहू दुर्ग,मेघेश सोनी जिला प्रचारक दुर्ग,धीरेंद्र वर्मा,अमित सोनी युवा भारत युवा भारत जिला प्रभारी रायपुर व राज्य के सूरजपुर,बलौदाबाजार, धमतरी,महासमुंद,बेमेतरा, कवर्धा व अन्य जिले के युवा साथीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री मिथलेश सिन्हा जी युवा भारत राज्यकार्यकारिणी सदस्य ने किया।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर